Saturday, March 25, 2023
Google search engine
HomePersonalityसीतामढ़ी की बेटी राज नंदिनी बनी मिसेज अर्थ यूनिवर्स ।

सीतामढ़ी की बेटी राज नंदिनी बनी मिसेज अर्थ यूनिवर्स ।

 

आर्टिकल : रंजीत पूर्बे

 

सीतामढ़ी की बेटी राज नंदिनी ने जीता डिवालीशियस मिसेज अर्थ यूनिवर्स-2022 का खिताब ।

सीतामढ़ी की बेटी और मुजफ्फरपुर की बहू राज नंदिनी जयपुर में आयोजित एक मेगा ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीत ली है । वहां भारत के अलग अलग शहरों से कुल 22 प्रतिभागी थे । राज नंदिनी का जलवा रहा ।

2019 में राज नंदिनी मिसेज इंडिया की फाइनलिस्ट में जगह बनाई थी । तब भी खूब चर्चा हुआ था । अब पुनः जब बड़ा ब्यूटी शो की विजेता बनी है, तब भी सुर्खियों में है । हो भी क्यों न एक बेटी, एक महिला ने वह कर दिखाया जो बहुतों के लिए प्रेरणास्रोत है ।

खिताब जीतने के बाद मुजफ्फरपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज नंदिनी ने बताया उनकी इच्छा है ऐसे कॉन्टेस्ट बिहार में भी शुरू हो । वे खुद इसका आयोजन कराएंगी और बेटियों को तराशेगी । वे महिलाओं को ग्लैमर इंडस्ट्री में कैरियर बनसने में मदद करेंगी, काउन्सलिंग करेंगी उन्हें प्रेरित करेगी । चुने जाने वाली महिलाओं को ग्रूमिंग किया जाएगा । पूरे बिहार में चरणबद्ध तरीके से ऑडिशन ली जाएगी । विजेता महिलाओं को नेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भेजा जाएगा ।

मुजफ्फरपुर की बहू राजनंदिनी शादी के 22 साल बाद राष्ट्रीय स्तर की ब्यूटी कॉन्टेस्ट की फाइनलिस्ट चुनी गई थी । अब वह जयपुर में आयोजित डिवालीशियस मिसेज अर्थ यूनिवर्स -2022 का खिताब अपने नाम कर ली । अब राज नंदिनी इंटरनेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट में एक ज्यूरी मेम्बर के रूप में भारत देश का प्रतिनिधित्व करेंगी । संभवतः यह कांटेस्ट दुबई में होगी ।

छोटे शहर की पली बढ़ी राज नंदिनी ने देश स्तर के विभिन्न शहरों से आई 22 प्रतिभागियों के बीच अपना मुकाम बनाई । अपनी काबिलियत, परफॉर्मेंस और अपनी हाजिर जबाबी से हर राउंड को पार किया और ताज अपने नाम किया । निःसन्देह यह एक बड़ी उपलब्धि है । अब महिला सशक्तिकरण की अनूठी मिशाल बन गयी राज नंदिनी ।

सीतामढ़ी के हलेश्वरस्थान, गिरमिसानी निवासी राज नंदिनी की शादी 1997 में मुजफ्फरपुर निवासी नवल किशोर प्रसाद जी के साथ हुई । पति बिजनस मैन है । उनका 21 वर्षीय एक पुत्र है जिसका नाम है अनमोल ।

आरंभ से राज नंदिनी की तमन्ना देश की सर्वश्रेष्ठ ब्यूटी शो में पार्टिसिपेट करने की थी । यह मौका उन्हें अगस्त,2019 में मिला ।
तब भी सीतामढ़ी पेज पर अपडेट किया गया था । मिसेज इंडिया 2018-19 के लिए राजनंदिनी ऑडिशन दी और सेलेक्ट भी हो गयी । अब इस प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले जयपुर में हुआ है अप्रैल 2022 में । कोरोना के कारण प्रोग्राम में डीले हुआ ।
राजनंदिनी कहती है मेरे सफलता के इस राज के पीछे मेरे पति और पुत्र है । दोनों के साथ और प्रोत्साहन से ही मैं यहाँ तक पहुँच पाई हूँ ।

खिताब जीतने पर विभिन्न समाचार पत्रों, टीवी चैनलों, सोशल मीडिया साइट्स पर राज नंदिनी को प्रमुखता से कवरेज किया गया ।

सीतामढ़ी की बेटी और मुजफ्फरपुर की बहू राजनंदिनी ने जो मुकाम हासिल की है, सच मे काबिल-ए-तारीफ है । वह मिसेज इंडिया के फाइनलिस्ट में पहुँच चुकी है । अब मेगा ब्यूटी कॉन्टेस्ट भी जीत चुकी है । अब इंटरनेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट में ज्यूरी मेंबर की हैसियत से देश का प्रतिनिध्व करेंगी। हम दुआ करते हैं आप और भी ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतो और सीतामढ़ी, बिहार और भारत देश का नाम रौशन कीजिये ।
बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐

 

अर्टिकल : रंजीत पूर्बे

(Ranjeet Purbey )
( Profile Photo : Sitamarhi Page)

लाइक कीजिये सीतामढ़ी पेज और जुड़े रहिये अपने शहर सीतामढ़ी से ।
सीतामढ़ी पेज की स्थापना 26 अगस्त 2010 को हुई थी । सीतामढ़ी का सबसे पहला, सबसे बड़ा, सबसे पसंदीदा और सबसे विश्वसनीय सोशल वेब पोर्टल ।


सोशल मीडिया पर हर जगह है आपका सीतामढ़ी । फेसबुक, ट्विटर, इंस्टा, यूट्यूब सब जगह सीतामढ़ी को फॉलो कीजिये ।

( Cover Photo : Sitamarhi Page)

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Anand Kumar Upadhyay on श्रमिक स्पेशल
ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव on जिला स्तरीय पोषण मेला कल से शुभारम्भ ।
Navnita Singh on School of my dreams.
Bibhuti Rajput on School of my dreams.
Ramjapu kumar on जिन्दगी
navnita on रिश्ते
Atish Ranjan on एक कप चाय
राम सिंघानियाँ on एक सीतामढ़ी और भी है!
Shrishyam Sharma on “कर्कशा”
रामजपु कुमार एडमिन anhari dham facebook on सीतामढ़ी का सबसे पुराना मंदिर.
रामजपु कुमार एडमिन anhari dham facebook on सीतामढ़ी का सबसे पुराना मंदिर.
Shrishyam Sharma on बाल मज़दूरी
हृषिकेश कुमार चौधरी on एक सीतामढ़ी और भी है!
Shrishyam Sharma on How was Sitamarhi.org Launched?