सीतामढ़ी के प्रत्यक्ष कुमार झा बने मुंबई में मार्शल आर्ट ट्रेनर –

0
102

जानकी जन्मभूमि सीतामढ़ी में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, जरूरत है तो उन प्रतिभाओं को आपके प्रोत्साहन और सपोर्ट की । बड़े बड़े सेलिब्रेटियों को मार्शल आर्ट ट्रेनिंग दे रहे सीतामढ़ी के ‘लाल’

सीतामढ़ी के प्रत्यक्ष कुमार झा मुंबई में मार्शल आर्ट ट्रेनर है । मार्शल आर्ट में नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट हैं । 5 बार राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता के विजेता रहे । कई सारे बॉलीवुड अभिनेता,अभिनेत्री, मॉडल आदि को उन्होंने ट्रेन किया है, तो कई सारे सेलिब्रेटी मुंबई स्थित उनके अकेडमी में मार्शल आर्ट की गुर सीखने आते हैं ।मुंबई से लेकर राजस्थान तक इन्हें विभिन्न विद्यालयों में बच्चों के सेल्फ डिफेंस के गुर सीखाने हेतु आमन्त्रित किया जाता है । विभिन्न कार्यक्रमों में बड़े बड़े मंचों पर कई बार पुरस्कृत हो चुके हैं । झारखंड,महाराष्ट्र ,गुजरात,मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई समाचार पत्रों में इनकी स्टोरी छपती रही है ।

सीतामढ़ी के नानपुर थाना स्थित धाधी गाँव के देव चन्द्र झा एवम निर्मला देवी के सुपुत्र हैं प्रत्यक्ष । उनके पिता जी शास्त्रीय संगीत शिक्षक हैं। शुरुआती पढाई गांव से ही किये, बाद में पिता जी के साथ रांची स्थित रामगढ़ में रहने लगे । यहीं से प्रत्यक्ष की मार्शल आर्ट सीखने की यात्रा शुरू हुई ।2009 में प्रत्यक्ष ने मार्शल आर्ट सीखनी शुरू की । और उसी वर्ष प्रत्यक्ष को बेस्ट कराटे अवार्ड मिला ।

2011 में नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट बने ।
2012 में अंतर्राष्ट्रीय ट्रेनर पॉल पैरी से ट्रेनिंग लिया ।
2014 में कराटे ब्लैक बेल्ट में प्रथम डिग्री मिली ।

प्रत्यक्ष झा मुंबई के अंधेरी स्थित काफी प्रतिष्ठित संस्थान Flyzone Fitness में ट्रेनर हैं । बॉलीवुड अभिनेता अभिनेत्री,मॉडल जैसे सोनाली कुकरेजा, अकासा सिंह, अध्याय आनंद, पूजा झा, रितिका खतनानी, रुहानिका धवन जैसों को इन्होंने मार्शल आर्ट में ट्रेन किया । बहुत सारे सेलिब्रेटियों के बच्चों को भी इन्होंने कराटे सिखाया । वर्तमान में अजय देवगन, सन्नी लियोन, सोनू सूद, अब्बास मस्तान के बच्चें को इसी एकेडमी में ट्रेनिंग ले रहे हैं ।टाइगर श्रॉफ ,दिशा पटानी, सनी लियोनी, चिंकी मिन्की जैसे स्टार भी इनकी सराहना करते है । ये सब इनकी एकेडमी में आते हैं।

वर्तमान में प्रत्यक्ष झा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और इंडिया-एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए काम कर रहे हैं ।
शानदार भागीदारी की है, जिसकी रिजल्ट एक दो दिन में आते ही आपको बताया जाएगा । अब जल्द ही प्रत्यक्ष टीवी रियलिटी शो में भी दिखाई देंगे ।
सीतामढ़ी पेज और सीतामढ़ी वेब परिवार की तरफ से मार्शल आर्ट ट्रेनर प्रत्यक्ष कुमार झा को हार्दिक शुभकामनायें एवं बधाई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here