सावन के चौथे सोमवार आज की तस्वीर । मेला का भव्य नजारा देखिए इन तस्वीरों के माध्यम से भी । हर साल के जैसे ही इस साल भी अन्हारी धाम पर अद्भूत भंडारा सेवा समिति की ओर से प्रत्येक सोमवार को विशाल भंडारा का आयोजन किया गया था ।

सीतामढ़ी पेज की ओर से ‘अद्भुत भंडारा सेवा समिति’ के सभी सदस्यों को ढ़ेरो शुभकामनाएं ।