द्वारा पहला छात्रावास का निर्माण कार्य जगत जननी माता सीता और अमर शहीद रामफल मंडल जी की पावन भूमि सीतामढ़ी में सरदार पटेल छात्रावास निर्माण कार्य को भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया गया ।

सभी साथियों ने एकता का परिचय देकर उत्साहित माहौल में इस कार्य को एक साल में पूरा करने का संकल्प लिया ।इस कारवाँ को बढ़ाते हुवे अन्य ज़िलों में भी जारी रखने का बिचार दिया ।आप सब के आशीर्वाद से हमलोग इस कारवाँ को ज़रूर आगे ले जाएँगे और सरदार पटेल जी के कथन (सभी पढ़ लिख कर राष्ट्र के उत्थान में भागीदार बने तभी हमारा जीवन सफल माना जायेगा )को पूरा करने में एक छोटा सा पर्यास पटेल छात्रावास निर्माण ट्रस्ट कर रहा है इसके लिये ट्रस्ट का बहुत बहुत आभार ………
