सीतामढ़ी पेज एडमिन रंजीत पूर्बे ने बताया मलहाटोल स्थित मध्य विद्यालय की शिक्षिका प्रियंका कुमारी ने मदद हेतु सम्पर्क किया था । उन्होंने बताया इन बच्चों के पास कलर पेंसिल और सादी काॅपी नहीं है,पर चित्रों को उकेरने की इच्छा जरूर है। जब मैंने देखा कि बच्चें उंगलियों के सहारे कुछ निशान बना रहे थे और मिटा दे रहे थे, तो मुझे लगा कि क्यों ना इन्हें मिट्टी पर ही चित्रकारी करने की छूट दी जाएं। बस कहने की देर थी और बच्चें लग गये अपने दिल की करने। इन तस्वीरों को जूम करके देखिए ,सच में बहुत अच्छा महसूस होगा। अभावग्रस्तता से जूझ रहे इन बच्चों का यह प्रयास हृदय को छू गया। अगर आप के भी हृदय को इन बच्चों ने छुआ हो तो कुछ मदद जरूर करें कलर पेंसिल और सादी काॅपी के रूप में ।
फिर सीतामढ़ी पेज टीम ने विद्यालय के बच्चों के मदद के लिए एक कैम्पेन चलाया । अपने विभिन्न सोशल मीडिया पोर्टल के माध्यम से हमने लोगों से मदद करने को कहा । अमेरिका में रह रहे सीतामढ़ी के शिशिर रंजन, बैरगिनिया से रितेश जायसवाल जैसे सैकड़ों लोगों ने सीतामढ़ी पेज को मदद किया । कुछ पैसा दिए तो कुछ सामान दिए । सीतामढ़ी पेज टीम द्वारा सभी पैसों से पठन पाठ्य सामग्री खरीदकर, सबकी पैकेजिंग कर आज स्कूल जाकर डोनेट कर दिया गया ।
शिक्षिका प्रियंका कुमारी एक चर्चित शिक्षिका हैं । जिला से लेकर राज्य स्तर पर कई बार विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी है । कई पुस्तकें की लेखिका भी है । समाजसेवा जैसे कार्यों में भी दिलचस्पी रखती हैं। बच्चों के पढाई लिखाई के प्रति विशेष रुचि रखनेवाली प्रियंका कुमारी के पहल पर ही सीतामढ़ी पेज ने मदद करने का यह मुहिम चलाया ।

प्रियंका कुमारी ने बताया मैंने मदद करने की बात तो कई लोग, कई संस्था से कहा लेकिन सीतामढ़ी पेज ने जितनी जल्दी, जिस सक्रियता के साथ इतने बड़े स्तर पर हमारे विद्यालय के सभी बच्चों को जो मदद किये है वह निश्चित ही काबिल ए तारीफ है । इसके लिए हम पेज एडमिन रंजीत पूर्बे एवम अन्य सभी पेज टीम एवम सभी डोनर के प्रति विशेष आभार प्रकट करते हैं ।
मौके पर विद्यालय की एच एम मालती कुमारी, शिक्षिका प्रियंका कुमारी, रामदुलारी देवी, अमित कुमार, काशीनाथ साह उपस्थित थे।
सीतामढ़ी पेज टीम के रंजीत पूर्बे, माधव सिंह भारद्वाज, सत्यम आलोक, अंकित सिंह,अविनाश कुमार, स्माइली सुमन, जतीन सिंह आदि मौजूद थे ।
ज्ञात हो कि सीतामढ़ी पेज जिला का पहला सोशल वेब पोर्टल है । 2 लाख लोग जुड़े हुए । विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से सीतामढ़ी पेज पिछले दस वर्षों से जिले एवम बाहर के लोगों को जोड़ रहे हैं। समय समय पर उन्हें जिले के न्यूज़ गतिविधियों से रूबरू कराने के अलावे समाजसेवा खासकर पढाई लिखाई करने वालों प्रतिभावान बच्चों को मदद करती रहती है । आई लव सीतामढ़ी बुकलेट और टीशर्ट के माध्यम से भी यह पेज लाखों लोग को जोड़ रखा है। सीतामढ़ी वेब परिवार के इन कार्यों की सराहना लोग करते रहते हैं ।
अमेरिका के शिकागो में रह रहे सीतामढ़ी के शिशिर रंजन भैया, बैरगिनिया के रितेश जायसवाल जी एवम दर्जनों अन्य लोगों ने छोटी बड़ी मदद की ।
आप सब के सहयोग से सीतामढ़ी पेज टीम द्वारा बच्चों को मदद करने की यह पहल सफल रहा ।
सबको आभार और धन्यवाद 🙏🙏
2010 में स्थापित सीतामढ़ी पेज जिले का सबसे पहला और सबसे लोकप्रिय सोशल वेब पोर्टल है । यही प्यार और भरोसा बनाये रखिये ।
भारी व्यस्तता और कड़ी धूप के बावजूद सीतामढ़ी पेज टीम की तन्मयता और सेवा भाव में कमी नहीं आती !
धन्यवाद ! पेज टीम सत्यम आलोक, अंकित सिंह, अविनाश, स्माईली सुमन, जतीन सिंह ।।
Like : facebook.com/Sitamarhi
Visit : www.Sitamarhi.Org