सीतामढ़ी निवासी हसमुख रंजन कंप्यूटर प्रोसेसर बनाने वाली दुनिया की दिग्गज कंपनी एएमडी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और मुख्य सूचना अधिकारी बनाये गये हैं।
वर्तमान में अमेरिका में रहे हसमुख रंजन जी ने वैश्विक स्तर पर आईटी के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है ।
(AMD : Advance Micro Device)
एएमडी कंप्यूटर प्रोसेसर बनाने वाली दुनिया की बड़ी कंपनी है। इसके अलावा कंपनी सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर निर्माण, ऑनलाइन सुरक्षा देना, डिजिटल स्पेस उपलब्ध कराना सहित कई प्रकार का टेक्नीकल सपोर्ट देती है।अमेरिका के कैलिफोर्निया में हेडक्वार्टर है ।
हसमुख रंजन मूल रूप से बिहार के सीतामढ़ी जिले के रहने वाले हैं। उनकी स्कूली शिक्षा सैनिक स्कूल तिलैया से हुई है। बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेसरा (रांची) से बी.टेक करने बाद इन्होंने नॉर्थ ईस्टर्न यूनिवर्सिटी, कैलिफोर्निया से एमएस और केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में एमबीए किया। रंजन ने Xilinx सहित कई बड़ी कंपनियों में काम कर चुके हैं। Xilinx में शामिल होने से पहले वे Synnosis Inc. California, USA के मुख्य सूचना अधिकारी भी रह चुके हैं। उनका वैश्विक स्तर की कई आईटी कंपनियों में 20 वर्ष से ज्यादा प्रबंधकीय अनुभव है।
एएमडी कंपनी के विकास के लिए मार्केटिंग और रणनीतिक सहित अन्य मामलों में सीधे हसमुख रंजन का हस्तक्षेप होगा और वो आईटी टीमों को लीड करेंगे। उनकी नियुक्ति अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुई है।
सीतामढ़ी, बिहार का नाम देश दुनिया मे रौशन करने वाले हसमुख रंजन जी को सीतामढ़ी पेज और सीतामढ़ी वेब परिवार की ओर से खूब बधाई और शुभकामनाएं
जल्द आप एक कम्प्लीट आर्टिकल सीतामढ़ी डॉट ऑर्ग पर पढ़ेंगे ।
www.Sitamarhi.Org