डीडीसी की अध्यक्षता में पीएम रोजगार सृजन योजना की समीक्षात्मक बैठक आयोजित

0
29

सीतामढ़ी – समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में उप विकास आयुक्त विनय कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाध उधम उन्नयन योजना की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में उप विकास आयुक्त ने सभी बैंको के जिला समन्वयक के साथ उक्त योजना के प्रगति की समीक्षा की। वही लक्ष्य के अनुरूप स्वीकृति एवं भुगतान की कार्रवाई एक मार्च से पहले कर लेने का निर्देश दिया। बैंको के जिला समन्वयक ने आश्वसन दिया कि उक्त अवधि के अंदर कार्य पूरा कर लिया जाएगा। जिला संसाधनसेवी द्वारा उठाये गये समस्या के समाधान हेतु जिला समन्वयक को निदेशित किया गया।

जिला साधनसेवी शम्भू कुमार रजक के द्वारा विभिन्न बैंक के शाखा प्रबंधक के द्वारा की जा रही कठिनाइयों को लेकर चर्चा किया गया। उप विकास आयुक्त ने गंभीरता से लेते हुए बैंक जिला समन्वयक को निर्देश दिया की शाखा प्रबंधक से बात करके समस्या का निदान करने का निर्देश दिया।

मौके पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र सीतामढ़ी विजेंद्र कुमार लाल, जिला उद्योग विस्तार पदाधिकारी मुकेश कुमार सिंह, निशांत कुमार, कुमार प्रताप, जीविका प्रभारी गैर कृषि प्रबंधक लूकेश रंजन, एसबीआई बैंक के जिला समन्वयक कुंदन कुमार सहित सभी बैंको के जिला समन्वयक एवं जिला साधन सेवी शम्भू कुमार रजक, रिंकू कुमारी, फातिमा समेत अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here