समाहरणालय स्थित विमर्श हॉल में जिलाधिकारी सीतामढ़ी मनेश कुमार मीणा-

0
59

बैठक में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, प्रखंड/ पंचायत/ वार्ड स्तर पर गठित बाल संरक्षण समिति की नियमित बैठक ,परवरिश योजना, पीएम केयर फ़ॉर चिल्ड्रन योजना ,बाल सहायता योजना, बाल देखरेख संस्थानों तथा ट्रांसजेंडर के कल्याण हेतु किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई एवं इस संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के समीक्षा के क्रम में पाया गया कि प्राप्त आवेदनों के निष्पादन में परिहार, पुपरी , बैरगनिया एवं रीगा प्रखंडों की स्थिति संतोषजनक नहीं है। इस पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए निर्देशित किया गया कि लंबित आवेदनों का निष्पादन सात दिन में करना सुनिश्चित करें। कार्य में शिथिलता को देखते हुए उक्त सभी चार प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों का वेतन स्थगित रखते हुए स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया।बैठक में निर्देश दिया गया कि प्रखंड /पंचायत एवं वार्ड स्तर पर गठित बाल संरक्षण समिति का नियमित बैठक निर्धारित रोस्टर के अनुसार कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी तरह की शिथिलता पर जवाबदेही तय करते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी।बैठक में परवरिश योजना की समीक्षा के क्रम में निर्देशित किया गया कि परवरिश योजना का प्रचार प्रसार अपने-अपने क्षेत्रों में करना सुनिश्चित करें साथ ही उक्त योजना अंतर्गत आने वाले लाभुकों का सर्वे कराते हुए उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान करना सुनिश्चित किया जाय। निर्देश दिया गया कि सभी सीडीपीओ संबंधित एसडीओ से समन्वय बनाकर लंबित आवेदनों को नियमानुसार स्वीकृत करावे ताकि अग्रेतर कार्रवाई की जा सके।

जानकारी दी गई कि वर्तमान में कुल 416 लाभुकों को डीबीटी के माध्यम से ई- सुविधा पोर्टल द्वारा इस योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है।स्ट्रीट चिल्ड्रन से संबंधित समीक्षा के क्रम मे जानकारी दी गई कि अब तक इसके अंतर्गत 24 बच्चों की प्रविष्टि बाल स्वराज पोर्टल पर की गई है। जिलाधिकारी जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी बच्चों को सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए। स्कूलों में नामांकन, छात्रवृत्ति ,बाल स्वास्थ्य योजना, बाल सहायता योजना ,राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ,खाद्द सुरक्षा कार्यक्रम से उन बच्चों को एक सप्ताह के अंदर आच्छादित करना सुनिश्चित किया जाए।पीएम केयर फ़ॉर चिल्ड्रन के समीक्षा के क्रम में सहायक निदेशक द्वारा जानकारी दी गई कि इस योजना के अंतर्गत सीतामढ़ी जिला में वर्तमान में 41 लाभुकों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है।

बैठक में ट्रांसजेंडर समुदाय के कल्याण के लिए तथा ट्रांसजेंडर समुदाय को सरकार के विभिन्न योजनाओं से आच्छादित करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों को दिए गए। निर्देश दिया कि इस संबंध में व्यापक अभियान चलाया जाए ताकि ट्रांसजेंडर लोगों को सरकार की योजनाओं से जोड़कर समाज के मुख्यधारा में लाया जा सके।इसके अतिरिक्त बैठक में बाल सहायता योजना, विशेष दत्तक ग्रहण संस्थान, किशोर न्याय बोर्ड ,बाल गृह (बालक) सीतामढ़ी तथा अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की गई व महत्वपूर्ण निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए।बैठक में सिविल सर्जन सीतामढ़ी ,जिला जनसंपर्क अधिकारी सीतामढ़ी, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई, पुलिस उपाधीक्षक राकेश कुमार सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here